Best ceiling fans in India 2021 review in Hindi
दोस्तों अगर आप इस गर्मी के मौसम में एक अच्छे बजट में बिजली की खपत कम करने वाला एक सुपर फास्ट पंखे की तलाश में यहाँ तक आये हैं। तो मैं आपको बता दूं की दोस्तों आप बिल्कुल सही जगह पर आये है। आज के इस लेख में आपका स्वागत करता हूँ और इस पोस्ट में आपको Best Ceiling fan in India 2021 के बारे में विस्तार से जानने को मिलेगा।जिसके माध्यम आपको पता चल पाएगा की इन सभी पंखो की खासियत क्या है।क्यों हमने इन पंखो को Best ceiling in india के लीस्ट में शामिल किया। दोस्तों इन सभी पंखो की विशेषता बताएँगे तो साथ इन पंखो कुछ कमियां के बारे में जरूर बात करेंगे। ताकि एक ऑनेस्ट रिव्यु मिल सके। तो दोस्तों इस लेख को अंत तक जरूर पढियेगा। और आप पढ़ रहें हैं Best ceiling fans in India(2021)
Best portable fan under Rs 500
इस पोस्ट को चार भागों में बांटा गया।
• सीलिंग फैन की सामान्य जानकारी
• सीलिंग फैन खरीदने से पहले किन बातो को रखे ध्यान में।
• ब्रांड रिव्यु और खरीदने की सलाह
सीलिंग फैन की सामान्य जानकारी
• घरेलु पंखे के प्रकार
• सीलिंग फैन के प्रकार
• पंखे के आंतरिक पार्टस
• पंखे के बाहरी पार्टस
सीलिंग फैन खरीदने से पहले किन बातो को रखे ध्यान में।
• सीलिंग फैन का आकार
• आरपीएम और सीलिंग फैन
• पावर तथा रेग्युलेटर
• बिजली का खर्च
• रखरखाव तथा आपरेशन
घरेलु पंखो के प्रकार
भारतीय घरो में विभिन्न प्रकार के पंखो का एक बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान है।खास करके गर्मी के मौसम में हम बिना पंखो के रहना, हमारे लिए कल्पना करना भी मुश्किल है।इसलिए हमारे घरों में गर्मी से बचने के लिए अनेक प्रकार के पंखो का उपयोग होता। जो कि निम्नलिखित हैं।
सीलिंग फैन : सीलिंग फैन हमारे घरों में एक अलग ही स्थान रखता है क्योंकि हमारे के घरो के हरेक कमरो के सीलिंग पर इसे लगाया जाता। ताकि ये कमरे के कोने कोने तक इसकी हवा पहुँच सके और साथ ही ये कमरे की शोभा को भी बढ़ाता है।you are reading Best ceiling Fans in India
पैडस्टल फैन : पेडस्टल फैन का ऊपरी हिस्सा देखने मे तो एक टेबल फैन की तरह लगती पर इसके साथ एक लम्बी रॉड जोड़ी होती जो इसे टेबल फैन से बिल्कुल अलग करती है।इसके हाइट को अपने हिसाब से सेट कर सकतें हैं। इसके पंखा वाला हिस्सा रोटटेबल होती जो तीन दिशा में घूम कर आपको हवा दे सकती है।
केबिन फैन: केबिन फैन को हमलोग wall mount fan भी बोला जाता है क्योंकी इसे ऑफिस के केबिन के दीवार पर 6 से 8 फिट की ऊंचाई पर लगाया जाता।
इस पंखे को आप लोगो ने आफिस, डॉक्टर के चैम्बर या सिनेमा हॉल में लगा हुआ देखे होंगे।
टेबल फैन : जैसा कि आपको इसके नाम से पता चल जाता है कि इसे किसी स्टूल या टेबल पर रखकर चलाया जाता। ये भी पेडस्टल फैन की तरह ही तीन दिशो में घूमकर हवा देता है।
सीलिंग फैन के प्रकार
गर्मियों के मौसम में कौन नही पंखे की हवा का आनंद लेना चाहता। वो सीलिंग फैन जो आपको बेहतरीन हवा का आंनद देने के साथ साथ आपके कमरे को भी शोभायमान करता । सीलिंग फैन भी मार्किट में विभिन्न प्रकार के उपलब्ध हैं इन मे कुछ इस प्रकार है।
1.सामान्य सीलिंग फैन- यह सामान्य तौर पर तीन ब्लेड युक्त फैन होती है। जिसको रेगुलेटर के सहायता से इसके स्पीड को ऑपरेट किया जाता है ।
2.डेकोरेटिव सीलिंग फैन: आज कल मार्केट में अनेक प्रकार के सेलिंग फैन उपलब्ध हैं। जो कि विभिन्न कलर में आपको उपलब्ध मिल जाएंगे। इन पंखो पर बहुत ही बेहतरीन डिज़ाइन बने होते हैं। ड्राइंग रूम, आफिस के वेटिंग रूम अथवा अधिक चहल पहल वाले स्थानों पर इनका उपयोग किया जाता।
3.स्मार्ट सीलिंग फैन : आजकल का दौर स्मार्ट वस्तुओं का है। मार्केट में स्मार्ट मोबाइल, स्मार्ट बल्ब, स्मार्ट टेलीविजन और स्मार्ट वाच आदि बहुत से चीज को स्मार्ट हो चुकी। ठीक इस प्रकार मार्केट में स्मार्ट फैन भी आ गयी । जो दिखने में तो आपको सामान्य फैन की तरह लगती है। परंतु इसको रिमोट के माध्यम से फुल ऑपरेट कर सकते हो।
4.हाई स्पीड सीलिंग फैन : इस तरह की पंखो की स्पीड बहुत अधिक होती। इन पंखो का ब्लेड प्राय सामान्य फैन के मुकाबले बहुत छोटा होता है। लेकिन इनका आरपीएम अधिक होने के कारण इन पंखो की स्पीड बहुत हाई होती है।
Best Ceiling Fans in India (2021)
पंखे के आंतरिक पार्टस
सीलिंग फैन के अंदर सबसे मुख्य पार्ट होता है स्टेटर जिसके ऊपर कॉपर या एल्युमीनियम वाइंडिंग की हुई होती हैं। कॉपर की वाइंडिंग सबसे अच्छी रहती और लंबे समय तक चलती है।क्योंकि कॉपर की वाइंडिंग पंखे से उत्तपन्न होने वाली ताप को सहन करने की क्षमता रखती है। स्टेटर के चारो तरफ मैगनेट लगा हुआ होता है जो पंखे को घूमता है।स्टेटर के दोनों तरफ शाफ़्ट लगी होती है। जिसके दोनों तरफ बेयरिंग लगी होती है। बेयरिंग के बाद बाहरी आवरण होता है जो पंखे को पैक करता है।
पंखे के बाहरी पार्टस
सीलिंग फैन के बहुत सारे बाहरी पार्ट्स होते हैं। जिनमे से है ब्लेड जिसकी की सहायता से ही सीलिंग में हवा उतपन्न होती है और हमारे तक पहुँचती है। धातु के बने ये ब्लेड्स कोणे में मुड़े हुए होते हैं। एक सीलिंग फैन में 3 से लेकर 5 ब्लेड्स लगे हो सकतें हैं। लेकिन सामान्य रूप से तीन ब्लेड वाले फैन ही अधिक प्रचलन मे है। सीलिंग की बॉडी धातु की बनी होती है । जिसके अंदर इसके मोटर पार्ट्स लगे होते हैं। सीलिंग फैन का मुख्य पार्ट्स में से एक कंडेन्सर जिसकी सहायता से मोटर को कर्रेंट दिया जाता। सीलिंग फैन को स्टार्ट करने में इसकी मुख्य भूमिका होती है। सीलिंग फैन के बॉडी के ऊपर एक धातु की छड़ लगी होती जो कि 10 से 15 इंच की होती है । जिसकी सहायता से पंखे को सीलिंग पर लटकाया जाता है। you are reading a post which is on Best ceiling fan in India 2021
सीलिंग फैन खरीदने से पहले किन बातो को रखे ध्यान में।
• एक सीलिंग फैन लेते समय सबसे महत्वपूर्ण चीज है जो आपको ध्यान मे रखनी चाहिए। वो है CMM यानी cubic meter per minute इससे पता चलता है कि आपका सीलिंग फैन कितनी हवा आपके कमरे में देगा। इसे चेक करना बिल्कुल ना भूलिए।
• ज्यादा वोल्टेज का पंखा यानी ज्यादा बिजली की खपत करेगा।जिससे आपको एलक्ट्रिकसिटी ज्यादा चूकना पड़ेगा। एक अच्छा फैन कम वाट में भी ज्यादा cmm देगा एक वाट के मोटर के साथ इसे जरूर चेक करें।
• डबल बॉल बेयरिंग का फैन मोटर और फैन शाफ़्ट दोनों में सपोर्ट देकर फैन को ज्यादा लचीला बनाता है।अगर आपको डबल बॉल बेयरिंग वाला फैन मिले तो उसे जरूर प्रेफर करिएगा।
• डस्ट फ्री कोटिंग दोस्तों आजकल फैन के ब्लेड पर डस्ट फ्री कोटिंग करी जाती है। ताकि पंखे की ब्लेड पर धूल कण इकट्ठा ना हो सके । दोस्तों ऐसा फैन बनाने वाली कंपनियों का कहना । दोस्तों ये सिर्फ एक मार्केटिंग छलावा है जिससे आपको बच कर रहना। ध्यान रहे इसके लिए आपको अधिक पैसे नही देने हैं।
दोस्तो मैंने 48 इंच या 1200mm के 5 फैन को best fan in india के लिस्ट में शामिल किया है।
Best fan in india 2021 के मेरे लिस्ट में पांचवे नंबर पर आता है।
5) Usha Bloom Daffodil

उषा कंपनी के इस फैन में आपको 85W की मोटर मिलेगी जो कि 380 rpm पर काम करती है। और आपको देती 240 CMM का एयर फ्लो रेट। usha bloom daffodil के अंदर 100% कॉपर वाइंडिंग मोटर मिलती है। इसमें आपको नॉवल सीलने पेंट भी मिलती है जो बनाता है इसे रेसिस्टेंट टू डस्ट । उषा कंपनी का मानना है कि ये पेंट मॉइस्चर,ऑयल, स्क्रेटचेस और स्टैन से भी बचा के रखेगा। इस फैन में ड्यूल कलर डिज़ाइन मिलता है। और ये फैन कम वोल्टेज पर भी काम करेगी। इस पंखे की वजन है 3.8 kg.
4) Havells Leganza

Best ceiling fan के मेरे लिस्ट में चौथे नंबर पर आता है havells leganza model इस फैन के अंदर 70W की मोटर मिलती है जो की 350 आरपीएम पर काम करती है औऱ आपको देती है 230 cmm का एयर फ्लो रेट।इस फैन में ड्यूल कलर के साथ मैटेलिक पेंट फिनिश मिलता है जो इसको आर्कषक बनाता है।एक खास बात इस फैन की ये है की इस फैन में आपको 4 ब्लेड डिज़ाइन मिलेगा बजाए तीन ब्लेड के।
Havells leganza 3 ब्लेड डिज़ाइन के अंदर डबल बॉल बेयरिंग मिलता है। लेकिन इस मॉडल के अंदर आपको सिंगल बॉल बेयरिंग मिलता है। लेकिन 4 ब्लेड्स होने की वजह से ये आपको अच्छी एयर सर्कुलेशन देता है।इस फैन का वजन है 5 किलोग्राम और इसके साथ आपको 2 साल की वारंटी भी मिलती है।
3)Orient Electric Wendy

Best ceiling in India 2021 के मेरे लिस्ट में तीसरे नंबर पर आता है Orient Electric Wendy जिसके अंदर आपको 70W के मोटर के साथ जो कि उतपन्न करती 320 आरपीएम और देती 230 cmm का एयर फ्लो रेट। इस फैन के अंदर मैटेलिक फिनिश मिलेगी और lacquer coating मिलेगी जो ब्लेड्स और फैन को ज्यादा लाइफ प्रोवाइड करते हैं। इसमें आपको 100% कॉपर वाइंडिंग मोटर मिल जाती है। इस फैन के ब्लेड ribbed अलुमिनियम के बने हैं जो इसे ज्यादा मज़बूती प्रदान करतें हैं।एक सामान्य ब्लेड के मुकाबले।2.5 किलोग्राम इसका वजन और साथ ही आपको 2 साल की वारंटी भी मिलती है।
2) Crompton Aura Prime Anti Dust

Best ceiling के मेरे लिस्ट में दूसरे नंबर पर आता है Crompton Aura Prime Anti Dust इस फैन के अंदर आपको 74W की मोटर मिलती हैं जो कि उत्पन्न 380 आरपीएम और देती 230 cmm का एयर फ्लो रेट। crompton का ये फैन two piece कंस्ट्रक्शन फैन है यानी कि ये दो पीस से बना है।इसलिए इसमें आपको मजबूती मिलना तो गारंटी है।इस फैन के अंदर 100% कॉपर मोटर मिलती है डबल बॉल बेयरिंग के साथ। जैसे कि आपको डबल बॉल बेयरिंग के बारे पहले ही बताया कि मोटर और फैन शाफ़्ट दिनों जगह बेयरिंग लगी होती है जिससे पंखे को बहुत मजबूती मिलती है। 2 पीस कंस्ट्रक्शन, डबल बॉल बेयरिंग और 100% कॉपर के साथ इस फैन का वजन मात्र तीन 3kg है । साथ मे आपको 2 साल की अतिरिक्त वारंटी भी मिलती है।
1) Atomberg Efficio 1200 Ceiling Fan

Best ceiling के मेरे लिस्ट में पहले नंबर पर आता है Atomberg Efficio 1200 इस फैन के अंदर आपको 28W की मोटर मिलती जो कि 370 आरपीएम पर काम करके 200 cmm का एयर फ्लो रेट देती है।Atomberg के इस फ। के अंदर BLDC मोटर मिलती है मलतब ब्रश लेस्स dc मोटर जो कि बिजली चली जाने पर आपके inverter पर तीन गुना ज्यादा काम करेगी।ये फीचर बहुत ही अच्छा है उन लोगो के लिए जिनके घरो में बिजली ज्यादा जाती है।
इस फैन की बॉडी एल्युमीनियम एलॉय से बनी । इस फैन की सबसे बड़ी खासियत यही की इसे आप अपनी कुर्सी पर बैठे बैठे रिमोट से असानी से कंट्रोल कर सकते।atomberg का मानना है कि ये हर साल आपको बिजली के बिल में 1500 रुपये की बचत देता है।इस पंखे का वजन 4 kg है और साथ ही आपको अटॉम्बर्ग 2 साल की वारंटी और 1 साल की अतिरिक्त एक्सीडेंट वारंटी देती है।
दोस्तों तो ये top 5 best fan in India 2021 इनमे से कोई जो आपके बजट को शूट करता हो और आप इसे खरीदना चाहते हो तो आप मेरे द्वारा दिये गए लिंक पर क्लिक करके आसानी से खरीद सकते हो। और ऐसे ही लेख को पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग को रेगुलर फॉलो करते हैं। धन्यवाद।